गया कॉलेज परिसर में युवा संवाद का आयोजन
गया कॉलेज में शनिवार को शहरी परिवहन और मोबिलिटी पर यूथ डायलॉग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य और अन्य शिक्षकों ने किया। उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और पर्यावरण की...

गया कॉलेज में शनिवार को मुंशी प्रेमचंद सभागार में शहरी ट्रांसपोर्टेशन और शहरी मोबिलिटी से संबंधित यूथ डायलॉग का आयोजन किया गया। एनएसएस व क्लाइमेट एजेंडा हरित सफर संस्था के साथ संयुक्त बैनर तले आयोजित युवा संसद का उद्घाटन प्राचार्य सतीश सिंह चंद्र, डॉ. प्रियंका राय व डॉ. रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राएं व शिक्षकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण को रक्षा के लिए त्अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं। बी. एड हेड डॉ धनंजय धीरज ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को शहरी परिचालन व र्यावरण से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की।
गया कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रशासन से हरित और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस संवाद के माध्यम से गया के युवाओं ने सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।