Youth Dialogue on Urban Transportation and Mobility Held at Gaya College गया कॉलेज परिसर में युवा संवाद का आयोजन, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsYouth Dialogue on Urban Transportation and Mobility Held at Gaya College

गया कॉलेज परिसर में युवा संवाद का आयोजन

गया कॉलेज में शनिवार को शहरी परिवहन और मोबिलिटी पर यूथ डायलॉग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य और अन्य शिक्षकों ने किया। उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और पर्यावरण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 29 March 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
गया कॉलेज परिसर में युवा संवाद का आयोजन

गया कॉलेज में शनिवार को मुंशी प्रेमचंद सभागार में शहरी ट्रांसपोर्टेशन और शहरी मोबिलिटी से संबंधित यूथ डायलॉग का आयोजन किया गया। एनएसएस व क्लाइमेट एजेंडा हरित सफर संस्था के साथ संयुक्त बैनर तले आयोजित युवा संसद का उद्घाटन प्राचार्य सतीश सिंह चंद्र, डॉ. प्रियंका राय व डॉ. रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राएं व शिक्षकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण को रक्षा के लिए त्अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं। बी. एड हेड डॉ धनंजय धीरज ने पीपीटी के माध्यम से छात्रों को शहरी परिचालन व र्यावरण से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की।

गया कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रशासन से हरित और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस संवाद के माध्यम से गया के युवाओं ने सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।