बैकुंठपुर में छठव्रतियों ने अस्तचलगामी सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित
बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में आस्था के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तहत गुरुवार को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में आस्था के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तहत गुरुवार को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। डुमरिया घाट स्थित नारायणी नदी के तट पर भी श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर छठ महापर्व को लेकर पूजा-अर्चना की। नारायणी नदी को छोड़कर अन्य छठ घाटों पर पानी की कमी से श्रद्धालुओं को अर्घ्य अर्पित करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पंप सेट से पानी चला कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया। दिघवा दुबौली के कई घाटों पर छठ व्रतियों ने पहला अर्घ्य दिया। बैकुंठपुर थाना घाट पर लोक आस्था के महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। संध्या समय में कोशी भरकर छठ व्रतियों ने सुख-समृद्धि की कामना की। प्रखंड के राजापट्टी, रेवतिथ, उसरी, बांसघाट मसूरिया, कतालपुर, गम्हारी, हमीदपुर, जगदीशपुर, सोनवलिया, प्यारेपुर, लक्ष्मीगंज सहित कई गांव में लोक आस्था का महापर्व मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।