Community Health Center Inauguration in Barouli by Health Minister on April 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 15 को होगा लोकार्पण , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCommunity Health Center Inauguration in Barouli by Health Minister on April 15

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 15 को होगा लोकार्पण

बरौली में साढ़े सात करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन 15 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया जाएगा। स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय ने तैयारियों का जायजा लिया। अस्पताल में केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 12 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 15 को होगा लोकार्पण

- सूबे के स्वास्थ मंत्री देंगे बरौली वासियों को यह सौगात - साढ़े सात करोड़ की लागत से कराया गया है निर्माण बरौली। एक संवाददाता। साढ़े सात करोड़ की लागत से पीएचसी परिसर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन आगामी 15 अप्रैल को सूबे के स्वास्थ मंत्री करेंगे। अस्पताल के उद्घाटन के मद्देनजर विभाग के अधिकारी लगातार दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करने में जुट गए है। शुक्रवार की देर शाम स्थानीय भाजपा विधायक व सूबे के पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय कार्यकर्ताओं के साथ सीएचसी पहुंचे व तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर प्रभारी डॉक्टर मनोरंजन भारती, डॉक्टर सुजीत कुमार आदि मौजूद थे। विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय 15 अप्रैल शाम 3 बजे सीएचसी का उद्घाटन करेंगे। विधायक ने बताया कि इस सरकारी अस्पताल में मात्र दो एमबीबीएस डॉक्टर तैनात हैं। वहीं, कर्मियों की भी भारी कमी है। विधायक ने बताया कि बरौली सरकारी अस्पताल में अधिक संख्या में दुर्घटनाग्रस्त मरीज इलाज को पहुंचते हैं। एनएच 27 के देवापुर से लेकर महम्मदपुर के बीच होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को इलाज के लिए बरौली ही लाया जाता है। यह अस्पताल एनएच व सीवान-सरफरा सड़क के अलावा कई अन्य मुख्य सड़कों से जुड़ा है। ऐसे में यहां एक ट्रामा सेंटर खोलने को लेकर स्वास्थ मंत्री से आग्रह किया जाएगा। ट्रामा सेंटर खुल जाने से दुर्घटना ग्रस्त घायलों के इलाज में सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।