Despite Strict Measures Liquor Smuggling Continues at Balathari Checkpost 336 Arrested in 2024 उत्तर प्रदेश से जिले में शराब की तस्करी नहीं थम रही , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDespite Strict Measures Liquor Smuggling Continues at Balathari Checkpost 336 Arrested in 2024

उत्तर प्रदेश से जिले में शराब की तस्करी नहीं थम रही

बलथरी चेकपोस्ट पर सख्ती के बाद भी जारी है सिलसिलाद फोटो :36-बलथरी चेकपोस्ट पर गुरुवार को वाहन की जांच करती उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 24 April 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर प्रदेश से  जिले में शराब की तस्करी नहीं थम रही

बलथरी चेकपोस्ट पर सख्ती के बाद भी जारी है सिलसिला 2024 में 336 और इस साल अब तक 74 तस्कर गिरफ्तार 16 हजार लीटर से अधिक शराब इस साल हुई बरामद फोटो :36-बलथरी चेकपोस्ट पर गुरुवार को वाहन की जांच करती उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट। एक संवाददाता बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश से हो रही शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तस्कर आधुनिक निगरानी तंत्र को चकमा देने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम चौबीसों घंटे मुस्तैद है। जिससे शराब तस्करी के कई प्रयास विफल हुए हैं। बलथरी चेकपोस्ट अब शराब तस्करों के लिए बड़ी बाधा बन चुका है। यहां हर वाहन और पैदल यात्री की सघन जांच की जा रही है। स्कैनर मशीनों और तकनीकी संसाधनों की मदद से पुलिस शराब की छोटी से छोटी खेप को भी पकड़ने में सफल हो रही है। उत्पाद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच 336 तस्कर गिरफ्तार किए गए। उनसे 4,745 लीटर विदेशी और 12,206 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इस दौरान 151 वाहन भी जब्त किए गए जिनका उपयोग शराब ढोने में किया जा रहा था। यूपी के सीमावर्ती गांव बन रहे तस्करों का अड्डा इस वर्ष के शुरुआती चार महीनों में ही 74 तस्करों को पकड़ा गया। 2,222 लीटर देसी और 537 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। जबकि 50 वाहन सीज किए गए। इससे स्पष्ट है कि तस्करी की रफ्तार अब भी कम नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और सूत्रों का कहना है कि तस्करी का मुख्य स्रोत उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव और शराब की दुकानें हैं। जहां से शराब गोपालगंज जिले में पहुंचाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा सीमावर्ती इलाकों में शराब दुकानों की निगरानी में ढिलाई बरती जा रही है। जिससे तस्कर बेधड़क बिहार में घुसपैठ कर रहे हैं। वर्जन बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम 24 घंटे तैनात है। हर वाहन और व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। स्कैनर और अन्य संसाधनों को और मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी हाल में तस्करी रोकी जा सके। -सुनील कुमार, उत्पाद प्रभारी, बलथरी चेकपोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।