Fire Destroys Seven Homes in Mahammadpur Village Families Left Devastated महम्मदपुर में अगलगी में सात घरों से लाखों की संपत्ति राख, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFire Destroys Seven Homes in Mahammadpur Village Families Left Devastated

महम्मदपुर में अगलगी में सात घरों से लाखों की संपत्ति राख

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी गांव में रविवार की दोपहर की है घटना बैकुंठपुर व महम्मदपुर से पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने पाया आग पर काबू

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 11 May 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
महम्मदपुर में अगलगी में सात घरों से लाखों की संपत्ति राख

बैकुंठपुर। एक संवाददाता महम्मदपुर थाने के महारानी गांव में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ित परिवारों में संतोष राम, विजय राम, भरत राम मुसाफिर महतो, पुलिस महतो एवं सिपाही राय शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि अग्निपीड़ित परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच घर से आग की तेज लपटें निकलने लगी। तेज हवा की वजह से आग की लपटें बेकाबू होने लगी। गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल जिले के पदाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाने से अग्निशमन दल के कर्मचारी कपिल कुमार, किरण कुमारी, विकास कुमार, महम्मदपुर थाने के अग्निशमन टीम के अजीत राम, चांदनी कुमारी एवं विकास रंजन अग्निशमन वाहन लेकर पहुंचे।

अग्निशमन दल एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई। घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक सातों घरों में रखी नगदी, कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्निपीड़ित परिवार अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहे थे। अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।