अग्निशमन कर्मियों ने दी आग से बचाव की जानकारी
थावे । एक संवाददाताय प्रखंड की बरारी जगदीश पंचायत के पाखोपाली गांव में मंगलवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन कर्मियों द्वारा आम लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान गैस सिलेंडर...

थावे । एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड की बरारी जगदीश पंचायत के पाखोपाली गांव में मंगलवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन कर्मियों द्वारा आम लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने, बिजली के शॉर्ट सर्किट से होने वाली आग और खेत-खलिहानों में लगने वाली आग से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को थावे अग्निशमन केंद्र की टीम ने बरारी जगदीश पंचायत के वार्ड संख्या 9, 10 और विदेशी टोला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।