Fire Safety Week Launches in Gopalganj Honoring Martyrs and Educating Community सदर अस्पताल के कर्मियों को आग से बचाव की दी गई जानकारी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFire Safety Week Launches in Gopalganj Honoring Martyrs and Educating Community

सदर अस्पताल के कर्मियों को आग से बचाव की दी गई जानकारी

अग्नि सुरक्षा सप्ताह कुमार परवाना गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में सोमवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई। मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने 14 अप्रैल 1944 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 14 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल के कर्मियों को आग से बचाव की दी गई जानकारी

गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में सोमवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई। मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने 14 अप्रैल 1944 में मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीकेन नामक मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाने के दौरान शहीद हुए 66 जवानों को याद किया। स्मरण उत्सव परेड का आयोजन कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्थानीय सदर अस्पताल कर्मियों को अगलगी से बचाव की जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने सदर अस्पताल कर्मियों के समक्ष मॉक ड्रिल कर अगलगी के दौरान बचाव के उपायों के बारे में बताया । आग लगने के दौरान अस्पताल में लगे फायर उपकरणों के सफल संचालन संबंधित जानकारी भी अस्पताल कर्मियों को दी गई। इसके बाद अग्नि सुरक्षा सप्ताह से संबंधित पिन फ्लैग सभी सरकारी कर्मियों व ग्रामीणों के बीच बांटा गया। अग्निशमन विभाग ने सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के रख-रखाव व उपकरणों की वैधता की जांच की और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला अग्निशमन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को फीट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रशिक्षक के सहायता से योग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गणमान्य लोगों के अलावे जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी उपस्थित होंगे। इस दौरान गैर सरकारी स्कूलों में आग से बचाव के लिए लोगों को उपाय बताए जाएंगे। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी वाले इलाके में अग्नि सुरक्षा संबंधित हैंडबिल आदि का वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।