Gopalganj District Implements Common Service Centers to Empower Farmers and Cooperatives 183 पैक्सों ने सीएससी के लिए किया आवेदन, 181 को मिला आईडी, 94 सक्रिय, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj District Implements Common Service Centers to Empower Farmers and Cooperatives

183 पैक्सों ने सीएससी के लिए किया आवेदन, 181 को मिला आईडी, 94 सक्रिय

सूबे के सहकारिता मंत्री ने बैठक कर की विभागीय योजनाओं की समीक्षा किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों को दिए निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 25 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
183 पैक्सों ने सीएससी के लिए किया आवेदन, 181 को मिला आईडी, 94 सक्रिय

गोपालगंज, नगर संवाददाता। जिले के 183 पैक्सों ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के लिए आवेदन किया है, जिनमें से 181 को सीएससी आईडी जारी कर दी गई है और अब तक 94 पैक्सों में केंद्र कार्यरत हो चुके हैं। शेष केंद्रों को जल्द ही क्रियाशील करने की प्रक्रिया जारी है। यह जानकारी शनिवार को गोपालगंज दौरे पर आए सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दी। मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों, बुनकरों, शहद उत्पादकों और मत्स्यजीवियों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर पंचायत स्तर तक सहकारी संस्थानों को सशक्त करें और तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित करें।

बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 503 सहकारी समितियों का डाटा नेशनल को-ऑपरेटिव डाटा बेस में दर्ज हो चुका है। धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत 6989 किसानों से 52892.665 एमटी धान की खरीद की गई। सभी को समय पर भुगतान भी कर दिया गया है। वहीं गेहूं अधिप्राप्ति योजना में 64 किसानों से 243.558 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। ---------- पैक्सों का किया जा रहा कंप्यूटरीकरण बुनकर क्षेत्र में जिले में 8 सहकारी समितियां, शहद उत्पादन के लिए 3 प्रसंस्करण समितियां और मत्स्य पालन के लिए 14 सहकारी समितियां कार्यरत हैं। सभी को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने की योजना है। मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के तहत 85 पैक्सों को 80 ट्रैक्टर और 384 कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना के तहत 218 समितियों में से 104 को कंप्यूटर दिए जा चुके हैं और 45 को हैंडहोल्डिंग प्रशिक्षण मिल चुका है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा सहकारिता के माध्यम से गांव और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। सभी योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हों, यह सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।