Gopalganj Police Conducts Gang Parade with 59 History Sheeters जिले के विभिन्न थानों में आयोजित गुंडा परेड में शामिल हुए 59 अपराधी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Police Conducts Gang Parade with 59 History Sheeters

जिले के विभिन्न थानों में आयोजित गुंडा परेड में शामिल हुए 59 अपराधी

गोपालगंज में रविवार को पुलिस ने गुंडा परेड का आयोजन किया, जिसमें 59 हिस्ट्रीशीटर शामिल हुए। विशम्भरपुर थाने में सबसे अधिक 10 अपराधी आए। अन्य थानों में भी विभिन्न संख्या में अपराधियों ने हाजिरी दी। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 21 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
जिले के विभिन्न थानों में आयोजित गुंडा परेड में शामिल हुए 59 अपराधी

गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के अलग-अलग थानों में रविवार को एसपी के आदेश पर आयोजित गुंडा परेड में 59 हिस्ट्रीशीटर शामिल हुए। गुंडा परेड में सर्वाधिक 10 अपराधी विशम्भरपुर थाने में शामिल हुए। जबकि, बरौली थाने में सोनू कुमार,अनूप जायसवाल, मुन्ना साह, कुनकुन सहनी गुंडा परेड में शामिल हुए। वहीं, जादोपुर थाने में 3, माधोपुर थाने में 3, सिधवलिया थाने में 5 ,नगर थाना में 3 विजयीपुर में 5 ,भोरे में 1, मीरगंज में 5, कुचायकोट में 3, गोपालपुर में 6 ,फुलवरिया में 3 और मांझागढ़ में 05 अपराधियों ने गुंडा परेड कर हाजिरी बनाई। जबकि, 9 थानों में एक भी गुंडा परेड के लिए नहीं पहुंचे। उक्त अपराधियों को प्रत्येक रविवार को थाने में उपस्थित होकर हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।