जमीन विवाद में दो छोटे भाइयों ने बड़े भाई को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमेया पूर्वी टोला में जमीन विवाद में दो छोटे भाइयों ने बड़े भाई को मारपीट

कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमेया पूर्वी टोला में जमीन विवाद में दो छोटे भाइयों ने बड़े भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस मामले में बड़े भाई ने तीन के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। जिसमें श्रीकांत दुबे ने आरोप लगाया हैं कि पिता की मृत्यु के बाद वे दोनों भाइयों का परवरिश किए। शिक्षा,दीक्षा,लाड प्यार व परवरिश की। मेरे घर में कुल छह कमरे हैं। जिसे अपने सभी भाइयों के बीच दो -दो कमरा बांट दिया गया है। वे इस समय गोरखपुर में रहते हैं। इधर, दोनों भाई मिलकर उनके हिस्से की जमीन को जबरन कब्जा कर पक्का निर्माण करवा रहे हैं। जब उन्होंने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई एवं गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में उन्होंने उदयकांत दुबे, विष्णुकांत दुबे एवं संगीता देवी को आरोपित बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।