Missing Bangle Businessman Bablu Barnwal Sparks Police Investigation in Gopalganj शहर से लापता चूड़ी व्यवसायी की तलाश में जुटी पुलिस, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMissing Bangle Businessman Bablu Barnwal Sparks Police Investigation in Gopalganj

शहर से लापता चूड़ी व्यवसायी की तलाश में जुटी पुलिस

गुरुवार को जादोपुर रोड से लापता चूड़ी व्यवसायी बब्लू बरनवाल की खोजबीन में नगर थाने की पुलिस जुटी है। परिवार से बातचीत कर मोबाइल नंबर ट्रैक किया जा रहा है। परिवार में हल्का विवाद होने के कारण वह नाराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 19 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
शहर से लापता चूड़ी व्यवसायी की तलाश में जुटी पुलिस

शहर के जादोपुर रोड से गुरुवार को लापता हुए थे चूड़ी व्यवसायी बब्लू बरनवाल पुलिस परिजनों से बात कर चूड़ी व्यवसायी के मोबाइल नंबर को कर रही है ट्रैक गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के जादोपुर रोड से लापता चूड़ी व्यवसायी बब्लू बरनवाल खोजबीन में नगर थाने की पुलिस जुट गयी है। पुलिस परिजनों से बात कर उनके मोबाइल नंबर को ट्रैक करने में जुटी है। लापता व्यवसायी के रिश्तेदारों से पुलिस संपर्क कर रही है। वैसे दूसरे दिन भी व्यवसायी सुराग नहीं मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पीड़ित परिवार से बातचीत कर पूरी जानकारी ली गयी है। बातचीत में यह बात सामने आई कि परिवार में हल्का फुल्का कुछ विवाद हुआ था। जिसके कारण उक्त व्यवसायी कही नाराज होकर दुकान से निकल गए हैं। बता दें कि नगर थाने के जादोपुर रोड़ के सरेया मोहल्ला स्थित घर से उक्त व्यवसायी गुरुवार की सुबह मौनिया चौक पर स्थित अपनी चूड़ी केंद्र नामक दुकान पर आए थे। पूरे दिन दुकान में रहने के बाद वे शाम को घर लौट रहे थे। जहां से वे अचानक गायब हो गए थे। जिसके बाद परिजनों द्वारा नगर थाने में लिखित सूचना दी गयी थी। हरकत में आई पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।