व्यवसायी हत्याकांड में अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
26 अप्रैल की रात एनएच 27 पर चावल व्यवसायी सुनील कुमार की चाकू मारकर हत्या की गई। पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज...

- 26 अप्रैल की रात एनएच 27 पर चाकू मारकर की गई थी हत्या - एक नामजद और तीन अज्ञात पर प्राथमिकी, पुलिस के हाथ खाली मांझागढ़। एक संवाददाता। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झझवां गांव के समीप एनएच-27 पर 26 अप्रैल की देर शाम चावल व्यवसायी सुनील कुमार की चाकू मारकर की गई निर्मम हत्या के मामले में अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। ज्ञात हो कि थावे बाजार निवासी सुनील कुमार 26 अप्रैल की शाम बरौली बाजार से वसूली कर बाइक से लौट रहे थे।
इसी दौरान एनएच-27 पर झझवां गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। सीमावर्ती जिलों और दियारा क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस टेक्निकल सेल की सहायता से सुराग तलाश रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। मृतक के भाई अनिल कुमार के बयान पर मांझागढ़ थाना में एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । पुलिस की कोशिशें जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।