Panchayat Development Initiatives Gopalganj Representatives Learn from PM Modi पीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के 240 पंचायत प्रतिनिधि, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPanchayat Development Initiatives Gopalganj Representatives Learn from PM Modi

पीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के 240 पंचायत प्रतिनिधि

पंचायती राज दिवस पर मधुबनी जिले के लोहना उत्तरी पंचायत में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में गोपालगंज के 240 पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने पंचायतों के विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 24 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के 240 पंचायत प्रतिनिधि

पंचायतों के विकास का मंत्र लेकर लौटे प्रतिनिधि पांच बसों से जनप्रतिनिधि गए थे मधुबनी गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले के लोहना उत्तरी पंचायत में गुरुवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में गोपालगंज जिले के 240 पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री से सीधे संवाद कर प्रतिनिधियों ने पंचायतों के विकास से जुड़ी योजनाओं की बारीकियां सीखीं और उन्हें समय पर धरातल पर उतारने का संकल्प लिया। प्रतिनिधियों का यह दल छह बसों से मधुबनी रवाना हुआ था। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंचायतों का विकास ही देश के विकास की नींव है। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम ने जनप्रतिनिधियों को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण प्रदान किया है। इधर, जिले के सभी 14 प्रखंडों में भी पंचायती राज दिवस पर उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों और आमजनों को पंचायतों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।