Power Supply Issues in Gopalganj Urban Areas Face Daily Electricity Shortages शहरी क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता हलकान, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPower Supply Issues in Gopalganj Urban Areas Face Daily Electricity Shortages

शहरी क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता हलकान

- प्रतिदिन 24 घंटे में 12 से अधिक बार आधे या एक घंटे के लिए कट रही है बिजली,नहीं मिल रही निर्बाध आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 11 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
शहरी क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता हलकान

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार व बिजली कंपनी के लाख दावे के बावजूद शहरी क्षेत्र को हर दिन 24 घंटे या निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। विभिन्न कारणों से बार-बार बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। जिससे शहरी क्षेत्र को हर दिन औसतन 18 से लेकर 20 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल रही है। वैसे बिजली कंपनी शहरी क्षेत्र में औसतन प्रतिदिन 22 घंटे आपूर्ति देने का वादा कर रही है। लेकिन, धरातल पर स्थिति अलग ही है। किसी भी दिन नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। जिससे उपभोक्ताओं हलकान हो रहे हैं और उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बार-बार बिजली कटने से भीषण गर्मी में पंखा, कूलर व एसी बंद हो जा रहे हैं और लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। कुछ घरों में इन्वर्टर लगे हैं, लेकिन नियमित बिजली सप्लाई नहीं होने से बैट्री पूरी चार्ज नहीं हो रही है। जिससे इन्वर्टर भी काम करना बंद कर दे रहा है और उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बिजली कंपनी के अधिकारी तकनीकी खराबी, ब्रेकडाउन व शटडाउन का हवाला देकर बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात कह रहे हैं। बहरहाल, बिजली कंपनी के अधिकारी कोई कारण बताए, शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। ---------------- रविवार को सुबह में दो घंटे तक नहीं रही बिली शहरी क्षेत्र में रविवार की सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे के बीच करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह में बिजली गुल रहने से घरेलू कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए। मोटर नहीं चलने से पानी की टंकी नहीं भर सकी। इससे दिनचर्या व रसोई के कार्य बाधित हुए। लोगों को काफी मशक्कत कर चापाकल से पानी का उपयोग करना पड़ा। कुछ घरों में चापाकल नहीं होने से खराब होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा दिन में और शाम में भी कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई और उपभोक्ता परेशान हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।