सेविकाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण
फोटो कैप्शन: 32-थावे बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को सेविकाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देतीं महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी

थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को पांच पंचायतों की सेविकाओं को तीसरे दिन प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। सीडीपीओ रेखा कुमारी के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, आरती कुमारी और पुष्पा सिंह ने 75 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को दिव्यांगता के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से 0-3 वर्ष के बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सेविकाएं अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ रहे बच्चों को यह जानकारी देंगी। इस दौरान प्रधान सहायक मनोज कुमार सिंह, आलोक रंजन सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।