Vandalism at Maghan Higher Secondary School Unknown Miscreants Cause Damage on Holiday श्रीपुर में शरारती तत्वों ने विद्यालय में की तोड़फोड़,केस दर्ज, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsVandalism at Maghan Higher Secondary School Unknown Miscreants Cause Damage on Holiday

श्रीपुर में शरारती तत्वों ने विद्यालय में की तोड़फोड़,केस दर्ज

श्रीपुर थाने के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगहां में सोमवार को अवकाश के दिन अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने एफआईआर दर्ज कराई है। उपद्रवियों ने खिड़कियों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 15 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
श्रीपुर में शरारती तत्वों ने विद्यालय में की तोड़फोड़,केस दर्ज

श्रीपुर थाने के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगहां में सोमवार को अवकाश के दिन की है घटना नशे में धुत होकर फोड़े खिड़कियों के शीशे, दरवाजे और टाइल्स, अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगहां में सोमवार को अवकाश के दिन अज्ञात शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और विद्यालय भवन में तोड़फोड़ की। घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद ने श्रीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि सोमवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विद्यालय को बंद कर दिया गया था। शिक्षक व छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर चले गए थे। इसी दौरान अज्ञात उपद्रवी चहारदीवारी फांद कर विद्यालय परिसर में घुस आए और शराब के नशे में धुत होकर खिड़कियों के शीशे, शौचालय के दरवाजे, दीवार की टाइल्स सहित कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, मंगलवार की सुबह जब विद्यालय खुला तो शिक्षकों और कर्मियों ने देखा कि खिड़कियों के कांच टूटे पड़े हैं, दरवाजे उखड़े हुए हैं और परिसर में शराब की दर्जनों खाली बोतलें बिखरी हुई हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक के आवेदन पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।