तनिष्क लूटकांड में शामिल गौतम बिदुपुर के मझौली से गिरफ्तार
हाजीपुर में तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम लूटकांड में शामिल गौतम कुमार को पटना एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। यह लूट 10 मार्च को हुई थी और इसके पीछे जेल में बंद चंदन चौधरी का हाथ था। गौतम कुमार की निशानदेही पर...

हाजीपुर । नगर संवाददाता तनिष्क ज्वेलर्स शो-रूम लूटकांड में शामिल वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी विनोद चौधरी के पुत्र गौतम कुमार को बिदुपुर थाने की पुलिस के सहयोग से पटना एसटीएफ ने 14 मार्च को बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव से गिरफ्तार किया और अपने साथ पटना ले गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के जेल में बंद चंदन चौधरी उर्फ प्रिंस के इशारे पर ही आरा तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम को बीते 10 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। गौतम कुमार जेल में बंद चंदन चौधरी का दोस्त बताया गया है। गौतम कुमार तनिष्क ज्वेलर्स लूट में शामिल था। जिसे पुलिस ने 14 मार्च को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर पटना एसटीएफ ने ज्वेलरी ले जाने में उपयोग में लाई गई चार पहिया और एक मोबाइल फोन भी गौतम कुमार की निशानदेही पर बिदुपुर थाना क्षेत्र से ही बरामद करने में सफल रही है। हालांकि इस गिरफ्तारी के संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से कतराती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।