Biker Robbed by Thieves Asking for Directions in Jandaha बाइक सवार दो अपराधी ने बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 4 हजार लूटे, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsBiker Robbed by Thieves Asking for Directions in Jandaha

बाइक सवार दो अपराधी ने बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 4 हजार लूटे

जंदाहा। संवाद सूत्र बाइक सवार दो अपराधी ने बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 4 हजार लूटेबाइक सवार दो अपराधी ने बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 4 हजार लूटेबाइक सवार दो अपराधी ने बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 4...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 31 March 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार दो अपराधी ने बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 4 हजार लूटे

जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गराही स्थित पक्की सड़क पर बाइक सवार बंधन बैंक के एक कर्मी से रास्ता पूछने के बहाने धक्का देकर बाइक गिरा दिए जाने एवं डिक्की से सड़क पर बिखर जाने से नगदी एवं टैब लेकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार शाम की है। इस मामले में महनार थाना के टाडा चौड़ी निवासी बंधन बैंक देसरी के कर्मी सोनू कुमार ने एक बाइक सवार दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि शनिवार को दिन के करीब 2 बजे वह गाजीपुर से मीटिंग कर अपने बाइक से धधुआं जा रहे थे। उसी दौरान गराही मेन रोड पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पास में पहुंच आगे जाने का रास्ता पूछने लगा। उसी दौरान बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति अपने पैर से उन्हें धक्का दे दिया। जिससे वह रोड पर गिर गया तथा उनकी बाइक का डिक्की खुल गया। बाइक का डिक्की खुल जाने से बाइक के डिक्की में रखा गया, सैमसंग कंपनी का टैब एवं विभिन्न समूह से इकट्ठा किया गया। करीब 1 लाख 4 हजार 300 नगद रोड पर बिखर गया। बताया गया है कि उक्त बाइक सवार दोनों व्यक्ति रोड पर बिखरा नगदी एवं टैब उठाकर तुरंत भाग निकला। बताया गया है कि उनके द्वारा चोर-चोर का हल्ला किया गया। तब तक दोनों व्यक्ति अपने बाइक से भाग निकला। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा उनकी बाइक को उठाकर तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।