आपसी विवाद में गाली गलौज की गए
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के चकसिकंदर की सुशीला देवी, पति भोजेन्द्र पंडित द्वारा जिला परिषद सदस्य के ससुर प्रमोद राय के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की है। बिदुपुर थाने के चकसिकंदर की सुशीला...

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के चकसिकंदर की सुशीला देवी, पति भोजेन्द्र पंडित द्वारा जिला परिषद सदस्य के ससुर प्रमोद राय के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत की है। साथ ही घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी समर्पित किया है। आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम प्रमोद राय छह सात आदमी के साथ आए और मेरे पारिवारिक विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। उसमें से एक आदमी जान मारने की नीयत से मेरे पति का गला दबाने लगे। साथ ही गले से डेढ़ भर का चेन जिसकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रुपए है, छीन लिए। बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी गंदी गाली देने लगे। उन्होंने मेरे पति, पुत्र और मेरे वकील की हत्या करवा देने की धमकी भी दी। मामले में प्रमोद राय के अलावा चल जैनब के बबलू कुमार उर्फ कुणाल किशोर, पिता प्रमोद राय एवं नितेश कुमार पिता ब्रह्मानंद राय को नामजद आरोपित किया गया है। आरोप है कि दोनों जबरन मेरे घर का तला तोड़कर मेरे पुत्र वधू को घर में प्रवेश कर दिया है। बबलू के बारे कहा है कि यह अपराधी किस्म का आदमी है और थाने में उसके विरुद्ध अपराधिक मामले दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।