Grand Mahaviri Flag Procession Celebrated on Ram Navami in Lalganj लालगंज में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGrand Mahaviri Flag Procession Celebrated on Ram Navami in Lalganj

लालगंज में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला

लालगंज। संवाद सूत्र रामनवमी के अवसर पर लालगंज बाजार में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया।रामनवमी के अवसर पर लालगंज बाजार में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया।रामनवमी के अवसर पर लालगंज बाजार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 7 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
लालगंज में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला

लालगंज। संवाद सूत्र रामनवमी के अवसर पर लालगंज बाजार में भव्य महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जिसमें हाथी, घोड़ा, दर्जनों बैंड पार्टी के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जुलूस में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, महावीर हनुमान, संत महात्मा, भारत माता की मनोरम झाकियां निकाली गई। जुलूस में भगवान राम के बाल रूप, किशोरवय अवस्था में धनुष बाण धारण किए रुप, महावीर हनुमान, भारत माता, शिवलिंग, भगवान गणेश की मूर्तियां शामिल थी। जुलूस नगर परिषद क्षेत्र सूर्यना मंदिर से शुरू होकर पुरानी पोस्ट आफिस के रास्ते बरबना होते हुए बड़ी मस्जिद पर निकली, वहां से थाना रोड के रास्ते गांधी चौक, शुक्ला मार्केट, तीनपुलवा चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए नूनू बाबू चौक के रास्ते कामर्स कॉलेज पहुंच कर जुलूस का समापन हो गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल झांकियों एवं अन्यों को पुरस्कृत किया गया। जुलूस में विधायक संजय सिंह, नागेंद्र पंजियार, अधिवक्ता संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, वार्ड पार्षद प्रेम कुमार, अजय शर्मा, अमन कुमार, पवन ठाकुर, शिवनारायण महतो, अमरेश कुमार, दीपक कुमार, माधव सिह आदि सक्रिय रहें। वही दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के मठ मंदिरों में रामधुन अष्टयाम का आयोजन किया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।