रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर हुई बैठक
बिदुपुर l संवाद सूत्र रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर हुई बैठकरामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर हुई बैठकरामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर हुई बैठक

बिदुपुर l संवाद सूत्र स्थानीय बिदुपुर बाज़ार स्थित एक मैरिज हॉल में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकालने को लेकर रविवार को एक बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व हिंदू पुत्र भारतेंदु ऋतुराज ने किया। भारतेंदु ऋतुराज ने कहा कि शोभा यात्रा रामनवमी को 10 बजे दिन से निकाली जाएगी। बिदुपुर के स्थानीय ठाकुरवाड़ी में स्थित राम जानकी मठ से निकलकर हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग होते हुए पकौली तक जाएगी, फिर पकौली से ऐतिहासिक मंदिर चेचर तक जाएगी। इस शोभा यात्रा के लिए 12 फीट का श्रीराम जी का प्रतिमा बनाया जा रहा और साथ ही झांकी भी निकाली जाएगी। बैठक में हिंदू स्वाभिमान के तमाम उपस्थित कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। बैठक में अंजन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संजीव कुमार, उत्पल यादव, राजेश्वर प्रसाद मुकेश, सुरेन्द्र ठाकुर, चंद्रभूषण सिंह, हरेश सिंह,अरुण सिंह, उजाला पंकज, राधेश्याम तिवारी, विकास सिंह, विद्याभूषण सिंह, देवानंद कुमार, आशीष कुमार,पंकज कुमार पंकज, राहुल यादव सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।