Health Minister Honours Development Coordinator and Hospital Manager for Excellence in Health Services उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHealth Minister Honours Development Coordinator and Hospital Manager for Excellence in Health Services

उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ओपीडी, जन आरोग्य समिति का गठन और दवा की उपलब्धता बेहतर चिकित्सा सुविधा में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना समन्वयक विकास कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 9 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ओपीडी, जन आरोग्य समिति का गठन और दवा की उपलब्धता बेहतर चिकित्सा सुविधा में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना समन्वयक विकास कुमार एवं सदर अस्पताल प्रबंधक तनवीर कौसर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में कहा कि जिस समर्पण, सेवा भावना और निष्ठा के साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ओपीडी, जन आरोग्य समिति का गठन, डाग्योनोस्टिक सेवा उपलब्ध कराने में आपने सराहनीय कार्य किया है। आपके इस मेहनत व समर्पण ने बहुत परिवारों की जीवन को सरल बना रहा है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना किया है एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के उत्तरोत्तर विकास कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सेवा भावना, निष्ठा से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत डीएचआईएस प्रोत्साहन राशि अर्जित करने में आपने उत्कृष्ट कार्य किया है। इस मेहनत और समर्पण ने बहुत परिवारों की जीवन को सरल बना रहा है। जिला योजना समन्वयक विकास कुमार और अस्पताल प्रबंधक को सम्मानित होने पर चिकित्सकों स्वागत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।