बसिया में सड़क हादसे में चालक-खलासी बाल-बाल बचे
बसिया थाना क्षेत्र में रांची-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर सोमवार रात करीब 12 बजे एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। चालक विपुल दुबे ने बताया कि वह बंगाल से मुंबई जा रहा था। तेज रफ्तार कार को बचाने के...

बसिया, प्रतिनिधि। बसिया थाना क्षेत्र के रांची-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर सोमवार रात करीब 12 बजे एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। ट्रक चालक विपुल दुबे ने बताया कि वह बंगाल से स्टील का रोल लेकर मुंबई जा रहा था। बसिया के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे का मुख्य कारण ट्रक में रखे स्टील रोल का एक ओर झुक जाना बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए बसिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।