राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए उद्यमी कर सकते हैं 13 मई तक आवेदन
Lucknow News - केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एमएसएमई इकाइयों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। महिला, अनुसूचित...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एमएसएमई इकाइयों को मिलेगा नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग उद्यमियों के लिए विशेष श्रेणियां निर्धारित
लखनऊ। विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार निर्माण या सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व निर्यात में योगदान देने वाली एमएसएमई इकाइयों को दिया जाएगा। इसके लिए 13 मई तक आवदेन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई सेक्टर को मिल रहे प्रोत्साहन और योजनाओं के चलते प्रदेश की इकाइयों के पास राष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का यह बड़ा अवसर है। ्
प्रथम पुरस्कार पर 3 लाख का इनाम मिलेगा। द्वितीय स्थान के लिए ₹2 लाख और तृतीय स्थान के लिए ₹1 लाख की नकद राशि के साथ ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
विभिन्न श्रेणियों के लिए 10 पुरस्कार निर्धारित
निर्माण क्षेत्र के लिए 12, सेवा क्षेत्र के लिए 9 तथा विशेष श्रेणियों के लिए 10 पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। पुरस्कार प्राप्त करने वाली इकाइयों को प्रतीक चिन्ह युक्त लेबल, लोगो, टाई आदि के उपयोग की अनुमति भी दी जाएगी। आवेदन के लिए वैध उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र, पर्यावरणीय अनुमति, औद्योगिक लाइसेंस, अग्निशमन या विस्फोटक प्रमाणपत्र, ईएसआई/पीएफ संबंधित सामाजिक सुरक्षा दस्तावेज आदि जरूरी होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन https://dashboard.msme.gov.in/na पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।