Dr Manmohan Singh Chauhan Awarded Honorary Colonel Title for Excellence in NCC कुलपति चौहान को मानद कर्नल की उपाधि मिली, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDr Manmohan Singh Chauhan Awarded Honorary Colonel Title for Excellence in NCC

कुलपति चौहान को मानद कर्नल की उपाधि मिली

पंतनगर के जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय द्वारा एनसीसी की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए मानद कर्नल की उपाधि दी गई है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 17 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
कुलपति चौहान को मानद कर्नल की उपाधि मिली

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए भारतीय सेना एवं रक्षा मंत्रालय की ओर से मानद कर्नल की उपाधि प्रदान की गई है। यह प्रतिष्ठित सम्मान विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के नेतृत्व में कैडेट्स के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण तथा राष्ट्रसेवा की भावना को प्रोत्साहन देने के लिए दिया गया है। विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई ने राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मानद कर्नल की उपाधि प्राप्त करने पर कुलपति डॉ. चौहान ने राज्यपाल, रक्षा मंत्रालय, एनसीसी निदेशालय और विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह मान्यता विश्वविद्यालय की युवा शक्ति को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और एनसीसी की गतिविधियों को और ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।