भुगतान न मिलने पर कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
Hapur News - सिंभावली चीनी मिल के परमानेंट और सीजन कर्मचारियों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान न मिलने पर धरना दिया। अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने...

वादों के बाद भी करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने से नाराज चल रहे परमानेंट और सीजन कर्मचारी कामकाज का बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गए, जिन्होंने अर्धनग्न होकर मिल प्रबंधन की अनदेखी के विरोध में जमकर प्रदर्शन भी किया। लगातार होते आ रहे वादों के बाद भी तयशुदा समय पर रिटनेरशिप और ओवर टाइम से जुड़े करीब डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान अदा नहीं हो पा रहा है। जिससे सिंभावली चीनी मिल मिल में कार्यरत परमानेंट और सीजन कर्मचारियों में प्रबंधन तंत्र के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही थी। इसी के चलते कामकाज का बहिष्कार करते हुए दो सौ से भी अधिक कर्मचारी मिल परिसर में एकत्र हो गए, जिन्होंने प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अर्धनग्न होकर अपनी अनदेखी के विरोध में प्रदर्शन किया और फिर बेमियादी धरने पर बैठ गए। कैश मोहम्मद की अध्यक्षता और परविंदर सिंह के संचालन में प्रारंभ हुए धरने में कर्मचारियों ने तल्ख लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बकाया भुगतान नहीं मिल जाता है, तब तक कोई भी कामकाज नहीं किया जाएगा। मिल कर्मी सुदेश चौधरी, मास्टर ताहिर, पवन त्यागी, इंद्रवीर सिंह, रतिराम भाटी, अमरजीत ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक डेढ़ करोड़ का बकाया चल रहा भुगतान चुकता नहीं हो जाता है, तब किसी भी दशा में कामकाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन उनकी जुबान बंद करने को नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा है, परंतु आर्थिक तंगी में घिरे होने के कारण अब वे किसी भी कीमत पर डरने वाले नहीं है।
--वार्ता करने पहुंचे मिल प्रबंधन के प्रतिनिधियों को बैरंग लौटाया
अर्धनग्न प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारियों के मिल परिसर में धरने पर बैठने का पता लगते ही प्रबंधन में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में कई प्रतिनिधि वार्ता करने को धरना स्थल पर पहुंच गए, परंतु भुगतान के बिना कोई भी वार्ता न करने की बात कहते हुए कर्मचारियों ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। सीजीएम करणसिंह का कहना है कि मिल कर्मचारियों के साथ वार्ता चला रही है, जिससे जल्द ही कोई सहमति बनने पर धरना समाप्त हो जाएगा।
--आंदोलन में हरसंभव सहयोग का भरोसा देते हुए भाकियू कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए
चीनी मिल परिसर में कर्मचारियों द्वारा अपने भुगतान को लेकर धरने पर बैठने की खबर मिलते ही भाकियू कार्यकर्ता भी हरकत में आ गए। जिलाध्य्क्ष दिनेश खेड़ा के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, जिला महासचिव केप्टन राजेश चौधरी, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिल्लू त्यागी, नगर अध्यक्ष जगबीर चौहान, बिजेंद्र प्रधान, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मिल परिसर में पहुंचकर धरने पर बैठ गए। जिन्होंने कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मिल प्रबंधन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लडऩे का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।