Residents of Argada and Sirka Unite Against Corrupt Brokers in Ramgarh थाना दलालों के खिलाफ गोलबंद हुए अरगड़ा वासी, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsResidents of Argada and Sirka Unite Against Corrupt Brokers in Ramgarh

थाना दलालों के खिलाफ गोलबंद हुए अरगड़ा वासी

- एसपी रामगढ़ को दिया हस्ताक्षर युक्त आवेदन, थाना के दलालों पर नकेल कसने की मांग झारखंड, रामगढ़, एसपी झारखंड, रामगढ़, एसपी

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 9 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
थाना दलालों के खिलाफ गोलबंद हुए अरगड़ा वासी

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत दलालों के विरुद्ध अरगड़ा और सिरका के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसपी रामगढ़ को सौंपा। इसमें कहा कि दलालों की ओर से अरगड़ा/सिरका क्षेत्र के लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर ब्लैकमेल, अवैध उगाही और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। थाना के दलाल गैर आपराधिक मामलों और रोजमर्रा की सामान्य बातों को बढ़ा-चढ़ाकर आपराधिक कृत्य के रूप में पेश कर निर्दोष जनों की सामाजिक प्रतिष्ठा पर कुठाराघात कर रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र में रह रहे सभ्य व्यक्ति इन दिनों भयभीत हैं। थाना दलाल पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर झूठी मनगढ़ंत शिकायत दर्ज करवा देता है। साथ ही उससे जुड़े लोगों को ब्लैकमेल करने लगता है। पुलिस अधिकारी भी बगैर जांच-पड़ताल किए मामले को रजिस्टर कर लेते हैं। इस प्रकार आमलोगों का दोहर और शोषण बढ़ा है। अब तक सैंकड़ों लोग इसके शिकार हो चुके हैं। बीते कुछ महीनों से यह अपने चरम पर पहुंच गया है। अब तक सैकड़ों लोग इसके शिकार हो चुके हैं। इसलिए एसपी से थाना को दलाल मुक्त बनाने का आग्रह किया। एसपी को आवेदन देने वालों में राजू विश्वकर्मा, दिगंबर रजक, करमचंद उरांव, मो सरफराज अंसारी, सत्यनारायण प्रसाद, अविनाश कुमार मुखर्जी, बबीता देवी, सफीक, रीना, अजय, सुरेश, सूरज, रंजीत, आशीष, मुकेश, बबलू, रंजीत, पंकज, रंधीर, राजू, राजेश, विवेक, अफताब, सोनू, जयकिशोर आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।