Police Raid Illegal Green Stone Mining in Goriya Dih Jungle Arrests Suresh Saw पुलिस पर हमला मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPolice Raid Illegal Green Stone Mining in Goriya Dih Jungle Arrests Suresh Saw

पुलिस पर हमला मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

डोमचांच के ढाब थाना क्षेत्र में गोरियाडीह जंगल में अवैध ग्रीन पत्थर के खनन की सूचना पर पुलिस ने तस्करों पर कार्रवाई की। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर हमला किया। पुलिस ने सुरेश साव को गिरफ्तार कर उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 9 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर हमला मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार

डोमचांच निज प्रतिनिधि। ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियाडीह जंगल में अवैध ग्रीन पत्थर के खनन की सूचना पर गई पुलिस के साथ तस्करों और ग्रामीणों ने हथियार, लाठी-डंडा, लोहे की रॉड और पत्थरों से पुलिस पर हमला मामले में पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्त सुरेश साव को बंगाखलार मोड के कबराबुट से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पासे से दो मोबाइल और एक सीमेंट की बोरी में 50 किग्रा अवैध ग्रीन पत्थर भरा हुआ बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि वह ग्रामीणों को रोजगार के प्रलोभन देकर चोरी-छिपे उत्खनन करता था और अपने साथियों के साथ मिलकर डीटीडीसी कूरियर और ट्रांसपोर्ट के जरिए पत्थर को जयपुर,राजस्थान के व्यापारियों को भेजा करता था। पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29 मार्च की रात ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरियाडीह जंगल में विक्की मेहता,प्रवीण मेहता ने कुछ ग्रामिणों के साथ गोरियाडीह जंगल में अवैध ग्रीन पत्थर का उत्खन्न कर मालवाहक गाडियों में लोड कर तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन, उत्खन्न करने वाले की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर ढाब थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरियाडीह जंगल में पहुंचे, जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवैध ग्रीन पत्थर का उत्खन्न किया जा रहा था। पुलिस टीम को देख कर वहां मौजूद तस्करों और ग्रामीणों ने हरवे हथियार,लाठी-डंडा,लोहे की रॉड और पत्थरों से पुलिस पर हमला किया, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई एवं सरकारी वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर वाहन को पास के गड्ढे में धक्का देकर गिरा दिया। इस हमले के दौरान तस्करों ने मौके का फायदा उठाकर अवैध रूप से उत्खन्न किए गए ग्रीन पत्थरों को वाहन में लोड कर फरार हो गए। इस संबंध में ढाब थाना में मामला दर्ज किया गया था। छापेमारी में थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित, सअनि किशोर कुमार घोष, सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।