Chaitra Ram Navami Celebrated with Dhanush Yagya Mela at Ram Janaki Temple राम जानकी मंदिर प्रांगण में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsChaitra Ram Navami Celebrated with Dhanush Yagya Mela at Ram Janaki Temple

राम जानकी मंदिर प्रांगण में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन

Mau News - घोसी के पतिला स्थित राम जानकी मंदिर में चैत्र रामनवमी के अवसर पर धनुष यज्ञ मेला आयोजित हुआ। इस दौरान सीता स्वयंवर और परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन हुआ। रावण धनुष उठाने की कोशिश करता है, लेकिन असफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 9 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
राम जानकी मंदिर प्रांगण में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन

घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के पतिला जमीन पतिला स्थित राम जानकी मंदिर अयोध्यापुरी शर्वेश्वर धाम के प्रांगण में चैत्र रामनवमी के अवसर पर सोमवार को धनुष यज्ञ मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान सीता स्वयंवर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद का सजीव मंचन हुआ। स्वयंवर मेला मंचन में रावण धनुष उठाने का प्रयास करता है, इतने में आकाशवाणी हुई की उसकी पुत्री को शुभ निशि दानव लेकर जा रहा है। यह सुनते ही लंकापति स्वयंवर स्थल से वापस लंका चला जाता है। अन्य राजा भी धनुष उठाने का प्रयास करते हैं पर उसे हिला भी नहीं पाते हैं। राजा जनक निराश हो उठते हैं और कहते हैं- लिखा न विधि वैदेहि विवाहू। इतना सुनते ही महर्षि विश्वामित्र के संकेत मात्र पर प्रभु श्रीराम धनुष के पास पहुंचते हैं। स्पर्श मात्र से ही शिव धनुष खंडित हो जाता है और भयंकर गर्जना होती है। वहां पहुंचे भगवान परशुराम क्रोध जताते हैं। अंत में नारायण अवतार प्रभुराम को पहचान लेते हैं और अपना धनुष देकर हिमालय को लौट जाते हैं। इस दौरान स्वामीनाथ राय, रामप्रवेश मौर्य, महेन्द्र राय, मनोज सिंह, उपेन्द्र राय, राहुल कुमार गोंड, अतुल कुमार राय, विनोद कुमार सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।