JD U Hosts Backward Class Dialogue Program to Promote Welfare Schemes in Bihar कर्पूरी रथ के माध्यम से सरकार की योजनाएं गिनाईं , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsJD U Hosts Backward Class Dialogue Program to Promote Welfare Schemes in Bihar

कर्पूरी रथ के माध्यम से सरकार की योजनाएं गिनाईं

महनार में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने साहू धर्मशाला में जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अति पिछड़ा और महिलाओं के लिए चलाई गई कल्याणकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 11 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
कर्पूरी रथ के माध्यम से सरकार की योजनाएं गिनाईं

महनार । सं.सू. प्रदेश जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुरुवार को साहू धर्मशाला में अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को कर्पूरी रथ के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अध्यक्षता कुलदीप साह ने जबकि संचालन रंजीत मालाकार ने किया। उपस्थित वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 वर्षों के कार्यकाल में राज्य में हुई विकास के साथ-साथ अति पिछड़ा एवं महिलाओं के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को सही मायने में साकार करने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी विचारधारा को न केवल आगे बढ़ाया है, बल्कि उसे नई ऊंचाई प्रदान की हैं। मुख्य अतिथि के रूप में अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव श्याम राय, जिला महासचिव मिथिलेश गुप्ता उर्फ भोला, नगर अध्यक्ष बिरजू सिंह, युवा नगर अध्यक्ष किशन शर्मा, राम इकबाल ठाकुर सहित भारी संख्या में महिला पुरुष और जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे। महनार -01- जनसंवाद करते जदयू कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।