अधिवक्ता पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया, जांच में जुटी पुलिस
बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के चकसिकंदर मंसूरपुर के अधिवक्ता द्वारा जिला परिषद् सदस्य के ससुर एवं अन्य के विरुद्ध एफआईआर कराने के दो दिन बाद अधिवक्ता के विरुद्ध काउंटर केस किया गया।बिदुपुर के...

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के चकसिकंदर मंसूरपुर के अधिवक्ता द्वारा जिला परिषद् सदस्य के ससुर एवं अन्य के विरुद्ध एफआईआर कराने के दो दिन बाद अधिवक्ता के विरुद्ध काउंटर केस किया गया। मामले में चकजैनब गांव के ठेकेदार नीतीश कुमार ने अधिवक्ता के विरुद्ध रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। श्री कुमार ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि चकसिकंदर कल्याणपुर गांव में सड़क मरम्मती का कार्य कर रहा था, कि अधिवक्ता दो-दो सवार चार-पांच मोटरसाइकिल से आए। अधिवक्ता बाइक से उतरकर गाली देते हुए कहा कि बिना मुझसे मिले काम कैसे कर रहे हो, दस प्रतिशत मुझे देना होगा तब काम होगा। मैं अपने शुभचिंतकों के साथ उनके यहां गए तो पांच लाख रंगदारी की मांग की। मैं सामान खरीदने के लिए जेब में रखा तीस हजार रुपया दे दिया। दूसरे दिन शाम को बाजार गया तो सन्नी सौरव दो चार आदमी के साथ घेर लिए और कहा कि बाकी के चार लाख सत्तर हजार रुपए कौन देगा। किसी तरह पैर हाथ जोड़कर वहा से निकल गया, इसके बाद मैं काफी भयभीत हो गया। भविष्य में अनहोनी की आशंका होने लगी। आवेदन में कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन से है। मालूम हो कि ठेकदार लगभग 62 लाख रुपए के सड़क ढलाई का काम का ठेका, ग्रामीण विकास विभाग से लिया था। अधिवक्ता के विरुद्ध काउंटर केस को लेकर मामला पेचीदा होता दिख रहा है। सूत्रों की माने तो जिला परिषद सदस्या के ससुर प्रमोद राय और अधिवक्ता सन्नी सौरव के राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर मामला गहराता दिख रहा है। भविष्य में और भी मुकदमे होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो अधिवक्ता सन्नी सौरव भावी मुखिया प्रत्याशी है। मालूम हो कि चकसिकन्दर की महिला सुशीला देवी, भोजेन्द्र पंडित के विवाद को लेकर बीते 13 अप्रैल को अधिवक्ता पंचायत करा रहे थे, कि प्रमोद राय कुछ लोगों को लेकर आए और झड़प करने लगे इस मामले में सुशीला देवी ने प्रमोद राय और अन्य दो नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने जान मारने की धमकी देने और सोने के चेन छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।