RPF Seizes 95 22 Liters of English Liquor from Train Coach in Hajipur बलिया-सियालदह ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsRPF Seizes 95 22 Liters of English Liquor from Train Coach in Hajipur

बलिया-सियालदह ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

चार बैग में रखी 95.220 लीटर शराब जब्त, बाजार मूल्य 67800 रुपए बलिया-सियालदह ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारबलिया-सियालदह ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में अंगेजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 11 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
बलिया-सियालदह ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में अंगेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर। नगर संवाददाता आरपीएफ ने रविवार को हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 पर खड़ी बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। आरपीएफ के निरीक्षण साकेत कुमार ने बतााय कि गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर प्लेटफार्म नं. 02 पर गाड़ी संख्या 13106 को खड़ी होने उपरांत उसके कोच संख्या एच-1 से 95.220 लीटर अंगेजी शराब जब्त की गई। शराब के साथ तस्कर मो.चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रेन के अंदर यात्री कोच के सीट के नीचे शराब से भरी मिले चार बैग ट्रेन खड़ी होने के साथ ही कोच संख्या एच-1 में पुलिस छापेमारी शुरू कर दी।

जांच व तलाशी के दौरान सीट संख्या 01 के अंदर उक्त सीट पर सफर कर रहे व्यक्ति के कब्जे में 04 अदद ट्रॉली बैग बराद किया गया, जो सीट के नीचे रखा हुआ था। एक यात्री संदिग्ध परिस्थिति में सफर करता हुआ पाया गया। पुलिस को देख कर तस्कर ट्रेन से उतरकर भागने का प्रयास किया, जिसे बल सदस्यों द्वारा वहीं पर रोक लिया गया। भागने का कारण पूछा गया। अपने साथ ले जा रहे बैग में सामान के बारे में पूछे जाने पर वह इधर-उधर की बातें कर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। शक गहरा होने तथा उक्त व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध होने के उपरांत उसके बैग को उसी से खुलवाकर चेक किया गया तो अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाने के करीमनगर के मो.चांद के रूप में पहचान हुई है। जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य 67 हजार 8 सौ रुपए बताया गया है। छापेमारी में नरसिंह यादव, राकेश कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे। बिहार मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के वर्णित प्रावधानों के तहत बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी होने और शराब का व्यापार और बाहरी राज्य से आवागमन गैर कानूनी होने के कारण बरामद अंग्रेजी शराब को विधिक कार्यवाही करते हुए जब्त की गई शराब और अभियुक्त के द्वारा बाहरी राज्य से बिहार में शराब के आवागमन/व्यापार करने की स्वीकारोक्ति करने पर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके पर सरकारी प्रावधानों के तहत फोटो विडियोग्राफी कराई गई। शराब और गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस थाना हाजीपुर को सुपुर्द किया गया। जहां उक्त के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हाजीपुर- 09- रविवार को बलिया-सियालदह ट्रेन के कोच से बरामद शराव के साथ आरपीएफ के पदाधिकारी और जवान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।