Saurabh Kumar Secures 2nd Position in Vaishali District Science Exam क्रेन चालक का बेटा बना साइंस में जिले का सेकेंड टॉपर, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSaurabh Kumar Secures 2nd Position in Vaishali District Science Exam

क्रेन चालक का बेटा बना साइंस में जिले का सेकेंड टॉपर

इंजीनियरिंग में आईआईटी और एनआईईटी पाना चाहता है सौरभ ऑनलाइन क्लासेज और गांव के शिक्षक से ऑफलाइन क्लासेज में पढ़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 26 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
क्रेन चालक का बेटा बना साइंस में जिले का सेकेंड टॉपर

बिदुपुर l संवाद सूत्र प्रखंड के चकजैनब गांव के रहने वाले और मुंबई में क्रेन चलाने वाले धर्मेंद्र कुमार और गृहिणी गणिता देवी के पुत्र सौरभ कुमार ने 12वीं में साइंस की परीक्षा में 468 नंबर लाकर वैशाली जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। महंत जेएन गिरी जेएन साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकसिकन्दर के छात्र सौरव ने सुदूर गांव में रहकर यह सफलता हासिल की है। सौरव ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज और गांव के शिक्षक से ऑफलाइन क्लासेज में पढ़कर इस सफलता को पाया है। सौरव ने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता-पिता की प्रेरणा और शिक्षकों का निर्देशन बताया है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़े सौरव ने बताया कि कड़ी मेहनत से मैंने यह सफलता पाई गई है। मेरे घर का माहौल ऐसा है कि पढ़ने वाले लड़कों में टॉप करने की प्रवृति पनप रही है। मेरा छोटा भाई आर्यन पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा में स्कूल में टॉप रहा था। उसने कहा कि 12वीं के साथ साथ जेईई मेंस की भी तैयारी कर रहा था, जेईई में सफलता हासिल कर आगे चलकर वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। सौरभ ने कहा कि इंजीनियरिंग में आईआईटी और एनआईईटी न मिलने पर जेनरल कम्पटीशन से अधिकारी बनने का प्रयास करेंगे। बिदुपुर -02- साइंस में जिलास्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने वाले महंत जेएन गिरी जेएन साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकसिकन्दर के छात्र सौरभ कुमार को मिठाई खिलाते जिला शिक्षा पदाधिकारी साथ में प्रेम यादव और अन्य लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।