Thieves Steal from Three Shops in Mahua Mobile Store and Poultry Farm Targeted एक ही रात चोरों ने महुआ के कई गांव के कई दुकानों में की चोरी, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsThieves Steal from Three Shops in Mahua Mobile Store and Poultry Farm Targeted

एक ही रात चोरों ने महुआ के कई गांव के कई दुकानों में की चोरी

नगदी व मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान ले गए चोर एक ही रात चोरों ने महुआ के कई गांव के कई दुकानों में की चोरीएक ही रात चोरों ने महुआ के कई गांव के कई दुकानों में की चोरीएक ही रात चोरों ने महुआ के कई गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 15 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
एक ही रात चोरों ने महुआ के कई गांव के कई दुकानों में की चोरी

महुआ। एक संवाददाता चोरों ने रविवार की रात मुर्गा फार्म व मोबाइल दुकान सहित तीन दुकानों में चोरी कर ली। सोमवार की सुबह जब दुकानदार जगे और ताला कटा देखा तो उनके होश उड़ गए। चोरी की घटना महुआ थाना के हरपुर गंगाराम स्थित मुर्गा फार्म और चकमजाहिद तेलिया पोखर चौक स्थित मोबाइल दुकान व सुधा कॉर्नर में हुई। मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना के रसूलपुर मुबारक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 के हरपुर गंगाराम में दिलीप कुमार महतो के मुर्गा फार्म में चोरी हुई। बताया गया कि वे महाजन से कर्ज लेकर 1.40 लाख रुपए घर के काम के लिए रखे थे। जो चोर उनके गल्ला से ले गए। साथ ही फॉर्म में रखें बाइक और मोबाइल भी चोरी कर ली। दिलीप कुमार महतो ने बताया कि सुबह 6:30 बजे उठे तो मोबाइल, बाइक नहीं थी। गल्ला देखा तो रुपए गायब थे। चोर फॉर्म में लगी जाली उखाड़ कर घुस गए। वही महुआ देसरी मार्ग के चकमजाहिद तेलिया पोखर स्थित मो. आफताब के मोबाइल दुकान सनसाइन से 50 हजार के मोबाइल, चार्जर आदि चोरी कर ले गए। बीते जनवरी महीने में भी इस दुकान से चोरों ने लगभग डेढ़ लाख की चोरी की थी। यहां बगलगीर सुधा कॉर्नर राज किशोर राय के दुकान से भी चोरों ने चोरी कर ली। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। इधर पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है। महुआ-02-चकमा जाहिर तेलिया पोखर पर दुकान से चोरी के बाद मायूस दुकानदार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।