How farmer daughter get married wedding on 18th April thieves stole 2 lakhs 90 thouand in Bettiah Bihar कैसे होगी किसान की बेटी की शादी? 18 अप्रैल को आने वाली है बारात, चोरों ने उड़ाए 2.9 लाख, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़How farmer daughter get married wedding on 18th April thieves stole 2 lakhs 90 thouand in Bettiah Bihar

कैसे होगी किसान की बेटी की शादी? 18 अप्रैल को आने वाली है बारात, चोरों ने उड़ाए 2.9 लाख

  • चोरों ने महेंद्र यादव के घर घुसकर घर में रखा 2 लाख 90 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गये। ये पैसे महेंद्र यादव ने अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेकर जमा किए थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेतियाFri, 21 March 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
कैसे होगी किसान की बेटी की शादी? 18 अप्रैल को आने वाली है बारात, चोरों ने उड़ाए 2.9 लाख

घर में परिजन सोए हुए थे और चोरों ने बक्सा तोड़कर बक्सा में रखें 2.90 लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना बिहार के बगहा शहर के आहिरानी टोला वार्ड नंबर 30 की है। गुरुवार की देर रात चोरों ने महेंद्र यादव के घर घुसकर घर में रखा 2 लाख 90 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गये। ये पैसे महेंद्र यादव ने अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेकर जमा किए थे। महेंद्र यादव ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 18 अप्रैल को होनी है।

शादी की तैयारियों के लिए उन्होंने ये रकम शादी में समान खरीदने के लिए कर्ज लेकर रखा था। उन्होंने बताया रात में परिवार के लोग खाना खाकर सोने चले गये। सुबह उठे तो देखा कि बक्सा टूटा पड़ा था और नगदी गायब है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की और पूरे मामले कि जांच कर रही है। नगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में पूरी का गहनता से जांच कर रही है। शीघ्र ही चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मंदिर हटाने पर मुजफ्फरपुर में सड़क पर हिंदू संगठन, धार्मिक स्थल की सुरक्षा बढ़ी

नगदी गायब होने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

महेंद्र यादव की बेटी की शादी 18 अप्रैल को है। शादी की खरीदारी को लेकर घर में 2. 90 लाख रुपया रखा गया था। घर में खुशियों का माहौल था शादी की तैयारी जोरों पर थी। लेकिन एक ही छड में शादी की खुशियां गम में बदल गई हैं। चोरी की घटना के बाद परिवार सदमे में है। परिवार का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से कर्ज लेकर यह रकम जोड़ी थी। अब उनके सामने शादी की तैयारी को लेकर संकट खड़ा हो गया है। महेंद्र यादव का कहना है कि अब समझ में नहीं आ रहा की शादी की तैयारी कैसे होगी पैसे का जुगाड़ कैसे होगा। इधर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें:सीएम पर तेजस्वी के तंज पर जेडीयू भड़का, नीरज बोले- नीतीश सजायाफ्ता के बेटे नहीं
ये भी पढ़ें:नेपाली को बिहारी भाषा समझकर नीतीश सरकार से मगही-भोजपुरी फरमाने लगे मांझी
ये भी पढ़ें:बिहार का पहला हिंदू सर्किट तैयार, अजगैवीनाथ और अशोक धाम समेत 14 मंदिर शामिल
ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा पर नशे की बड़ी खेप जब्त, एसएसबी को देख नदी में कूद गए तस्कर