Invest 5 lakhs earn 20 lakhs Betiya share trader duped of 7 lakhs by deceiving cyber fraud in Bihar Cyber Fraud: 5 लाख लगाओ, 20 लाख कमाओ; झांसा देकर बेतिया के शेयर ट्रेडर से 7 लाख की ठगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Invest 5 lakhs earn 20 lakhs Betiya share trader duped of 7 lakhs by deceiving cyber fraud in Bihar

Cyber Fraud: 5 लाख लगाओ, 20 लाख कमाओ; झांसा देकर बेतिया के शेयर ट्रेडर से 7 लाख की ठगी

  • सिकटा के झुमका गांव निवासी मखदूम आलम को साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में पांच लाख लगाकर 20 लाख कमाने का झांसा दिया। वे लालच में पड़ गए तो सात लाख 27 हजार रुपये ठग लिए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
Cyber Fraud: 5 लाख लगाओ, 20 लाख कमाओ; झांसा देकर बेतिया के शेयर ट्रेडर से 7 लाख की ठगी

Cyber Fraud: बिहार के बेतिया से साइबर फ्रॉड का सनसनीखेज कारनामा सामने आया है। ठगों ने एक शेयर ट्रेडर को अधिक कमाई का लालच देकर उसके सात लाख से ज्यादा रुपए झटक लिए। फ्रॉड ने उनसे खाते पर डीमैट खाते पर रुपए मंगवाए और झांसा दे दिया। जबतक शिकार व्यक्ति को इसका अंदाजा लगता तबतक वे लाखों की राशि गंवा चुके थे। साइबर थाना पुलिस कांड दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने कांड के उद्भेदन का भरोसा दिया है।

जानकारी के मुताबिक सिकटा के झुमका गांव निवासी मखदूम आलम को साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में पांच लाख लगाकर 20 लाख कमाने का झांसा दिया। वे लालच में पड़ गए तो सात लाख 27 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। साइबर थाना की टीम मामले की जांच में जुट गयी है। मखदूम आलम ने एफआईआर में बताया है कि वह पहले से ट्रेडिंग का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा पर नशे की बड़ी खेप जब्त, एसएसबी को देख नदी में कूद गए तस्कर

बताया कि एक दिन उनके इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया। मैसेज के बाद कॉल आया और उनसे बताया गया कि डीमेट खाते में पांच लाख रुपये देने पर 20 लाख का प्रॉफिट होगा। फोन करने वाले ने उन्हें गाड़ी और बंगले का सब्जबाग दिखाया। ठग ने उन्हें झांसे में ले लिया। उसके बाद चार बार में एक लाख तीस हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिया। फिर उसने मखदूम आलम के डीमेट अकाउंट के फंड की राशि ट्रेडिंग कर ली। यहां तक की पहले से पड़े स्टॉक को भी लॉस में सेल कर दिया। पूरे डिमेट अकाउंट लॉस करा कर खाली कर दिया।

ये भी पढ़ें:कैसे होगी किसान की बेटी की शादी? 18 अप्रैल को आने वाली है बारात, 2.9 लाख चोरी

साइबर फ्रॉड आए दिन भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। कभी मोबाइल सिम के नाम पर तो कभी बिजली कटने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। बिहार के कई युवाओं को विदेशों में बंधक बनाकर साइबर ठगी का धंधा करवाया जाता है।

ये भी पढ़ें:नेपाली को बिहारी भाषा समझकर नीतीश सरकार से मगही-भोजपुरी फरमाने लगे मांझी
ये भी पढ़ें:सीएम पर तेजस्वी के तंज पर जेडीयू भड़का, नीरज बोले- नीतीश सजायाफ्ता के बेटे नहीं
ये भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड के लिए पाकिस्तान से आई युवती को जमानत, नेपाल के रास्ते पहुंची थी बिहार