वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव जयंती पर भाकपा माले ने निकाला मार्च
1857 की स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे वीर कुंवर सिंह: महानंद सिंह, यह मार्च भाकपा माले जिला कार्यालय से निकलकर भगत सिंह चौक होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी।

1857 की स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे वीर कुंवर सिंह: महानंद सिंह अरवल, निज संवाददाता वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सय पर बुधवार को भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। यह मार्च भाकपा माले जिला कार्यालय से निकलकर भगत सिंह चौक होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव ने की। सभा को संबोधित करते हुए विधायक महानंद सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह, पीर अली खान, जुल्फिकार अली, हैदर अली व जीवधार सिंह 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे। ये सब लोगों ने एक साथ मिलकर कई लड़ाई लड़े। साथ ही एक साथ उन लोगों ने शहादत दी। यह लड़ाई एकता के साथ लड़ी गई तब जाकर के देश को आगे बढ़ाने में ,हमलोगों को आजादी हासिल करने में कामयाबी मिली। इस मार्च में माले करपी प्रखंड सचिव मिथलेश यादव, जिला कमेटी सदस्य कॉ गणेश यादव, डॉ जगदीश सिंह यादव, सूऐब आलम उर्फ नेता जी, रमाकांत कुमार उर्फ टुन्ना शर्मा नीतीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। फोटो- 23 अप्रैल अरवल- 07 कैप्शन- अरवल में वीर कुंवर सिंह जयंती पर भाकपा माले ने निकाला आक्रोश मार्च में शामिल अरवल विधायक महानंद सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।