Bihar Mahadalit Development Mission Organizes Camps for Scheduled Castes and Tribes एससी एवं एसटी टोलों में शिविर लगाकर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBihar Mahadalit Development Mission Organizes Camps for Scheduled Castes and Tribes

एससी एवं एसटी टोलों में शिविर लगाकर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

एससी एवं एसटी टोलों में शिविर लगाकर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ एससी एवं एसटी टोलों में शिविर लगाकर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 19 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
एससी एवं एसटी टोलों में शिविर लगाकर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

अरवल, निज संवाददाता। बिहार महादलित विकास मिशन बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिले के सभी पंचायत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में अधिक से अधिक महादलित परिवार के लोगों को लाभ दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से महादेवी टोले में घूम घूम कर लोगों को शिविर में आने का आमंत्रण दिया जा रहा है। सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुषमा एवं एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, अमरा, खभैनी, परासी एवं अबगीला पंचायत के महादलित टोले में घूम कर आयोजित शिविर में आने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही कहा गया कि शिविर में आनस्पॉट सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। आयोजित शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत के महादलित टोला में जाकर आयोजित शिविर में आने के लिए जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य है महादलित परिवारों को सरकारी योजना का लाभ दिलाना। महादलित परिवार के वैसे सदस्य जो योजना से वंचित है उसे लाभ दिलाया जाएगा । इस मौके पर प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। 18 अप्रैल, जेहाना- 04 फोटो- कैप्सन- शिविर में आने के लिए महादलित टोले में घूम-घूम कर आमंत्रण देती प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सुषमा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।