आशा कर्मियों को लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने का निर्देश
आशा कर्मियों को लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने का निर्देशआशा कर्मियों को लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने का निर्देश

हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को सभी आशा कर्मियों के साथ बैठक की। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों जैसे परिवार नियोजन प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल टीकाकरण आदि की समीक्षा की गई। बैठक में आशा कर्मियों को उनके काम में आने वाले चुनौतियां, संसाधनों की कमी परिवहन की समस्या आदि पर विस्तार से चर्चा हुई ।आशा कर्मियों को नई स्वास्थ्य योजनाओं नीतियों और कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई। बीसीएम ने बताया कि मुख्य रूप से सभी आशा कर्मियों से उनके अनुभवों और विचारों को एकत्र करने का एक मंच है और इसके आधार पर बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है। बैठक में बीसीएम के साथ साथ स्वास्थ्य प्रबंधक वीरेश कुमार भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।