Digital Policing Enhances Crime Investigation in Kurtha जांच अधिकारियों को डिजिटल अनुसंधान की दी जानकारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDigital Policing Enhances Crime Investigation in Kurtha

जांच अधिकारियों को डिजिटल अनुसंधान की दी जानकारी

जांच अधिकारियों को डिजिटल अनुसंधान की दी जानकारी जांच अधिकारियों को डिजिटल अनुसंधान की दी जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 19 April 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
जांच अधिकारियों को डिजिटल अनुसंधान की दी जानकारी

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना की पुलिस डिजिटल पुलिसिंग की तौर पर कार्य कर रही है। पुलिस मुख्यालय से अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप व मोबाईल प्राप्त होने के बाद अनुसंधानकर्ताओं द्वारा डिजिटल तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है। इसके लिए थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्वारा उन्हें प्रत्येक दिन लैपटॉप पर ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इसमे डिजिटल अनुसंधान कैसे करना है, ई साक्ष्य एप्प पर कोई भी वीडियो ऑडियो कैसे अपलोड करना है, इसके लिए कंप्यूटर टाइपिंग एवं अन्य बेसिक ट्रेनिंग दिया जा रहा है। डिजिटल अनुसंधान अपराधियों को सजा दिलाने में कारगर साबित होगा। गौरतलब हो कि आजकल अपराधियों द्वारा डिजिटल तरीके से अपराध किए जा रहे हैं। ऐसे में डिजिटल साक्ष्य को जुटाना और उसका विश्लेषण करना बहुत जरूरी हो गया है। पुलिस अधिकारियों को लैपटॉप और स्मार्टफोन मिलने से वे अपराध स्थल पर ही साक्ष्य एकत्र कर सकेंगे और उसका विश्लेषण कर सकेंगे। डिजिटल पुलिसिंग से अपराधों पर अंकुश लगेगा एवं लोगों को न्याय मिलने में तेजी आएगी। डिजिटल पुलिसिंग से गवाह अपने बयान से मुकर नहीं पाएंगे तथा डिजिटल पुलिसिंग से पुलिस पदाधिकारी अपराधिक घटना में दर्ज साक्ष्य में छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे। 18 अप्रैल, जेहाना- 20 फोटो- कैप्सन- कुर्था थाना में लैपटॉप पर ई साक्ष्य एप्प पर बेसिक ट्रेनिंग लेते अनुसंधान कर्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।