Waste Processing Units in Siswan Block Fail to Function Despite Government Papers सिसवन के सभी पंचायतों में बनी है कचरा प्रसंस्करण इकाई, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWaste Processing Units in Siswan Block Fail to Function Despite Government Papers

सिसवन के सभी पंचायतों में बनी है कचरा प्रसंस्करण इकाई

सिसवन, एक संवाददाता।ख्यालय के मेन बाजार सहित करबला बाजार सहित पुरानी बाजार में जाम लगना आम बात बन गई है। जाम से निजात दिलाना प्रशासन की बहुत बडी चुनौती बनकर रह गई है। जाम लगने के बाद पुलिस को जाम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 23 April 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
सिसवन के सभी पंचायतों में बनी है कचरा प्रसंस्करण इकाई

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई सरकारी कागजों में चल रहा है। लेकिन धरातल पर यह कार्य हकीकत में नहीं हो पा रहा है। प्रखंड के गंगपुर सिसवन, भागर, भीखपुर, घुरघाट, चैनपुर सहिता अन्य पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया। यहां पर कचरों से खाद बनाने व कचरे क़ो प्रसंस्करण करने का कार्य नहीं होता। गंगपुर सिसवन व चैनपुर पंचायत में तो कचरा उठाकर सड़क किनारे या गड्ढे में फेंक देते हैं। बनाए गए इकाई में इन्हें नहीं रखा जाता। भीखपुर व भागर पंचायत को छोड़ दे तो अन्य पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई दिखावे की वस्तु बन करके रह गई है। यहां पर ठेला, कचरा उठाव के बर्तन घर-घर बांटे गए। लेकिन लचर व्यवस्था के कारण इसका सही उपयोग नही हो रहा है। इसे देखने वाला कोई नहीं। इसके बदले में मिलने वाली राशि को 90% लोगों द्वारा नहीं दिया जाता है। चैनपुर में बने कचरा प्रसंस्करण इकाई पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी। क्योंकि यह प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र चैनपुर के पास से बनाया गया है। स्वच्छता समन्वयक वीरेंद्र यादव फिलहाल हड़ताल पर हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि की सभी पंचायतों में प्रसंंस्करण इकाई कार्यरत है। अगर कहीं लचर व्यवस्था है तो उसे देखकर सुधर जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।