अंचल गार्ड का बैरेक जर्जर, सहमे रहते हैं जवान
अंचल गार्ड का बैरेक जर्जर, सहमे रहते हैं जवानअंचल गार्ड का बैरेक जर्जर, सहमे रहते हैं जवान

कुर्था, निज संवाददाता प्रखंड सह अंचल अंचल कार्यालय की सुरक्षा में लगे सिपाहियों के रहने लिए मिला बैरक भी महफूज नहीं है। सिपाहियों के बैरक की दीवारें प्लास्टर छोड़ चुकी है। हाथ से छू जाने के बाद ही भर भरा कर प्लास्टर गिर रहे हैं। छत की सीलिंग ढलाई छोड़ रही है। बैरक में न रहने लायक कमरा है और न ही शौचालय। सरकार की ओडीएफ यहाँ के लिए बेईमानी है। प्रखंड परिसर में बने अंचल गार्ड के रहने के लिए मिले बैरक में शौचालय व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मौजूद नही है। इससे सहज़ ही अनुमान लगाया जा सकता है कि उसमे रहने वाले गार्ड कैसे रहते हैं। पूरी छत कब माथे पे आ जाय कुछ कहा नहीं जा सकता। सिपाही भय के साये में रहने और विश्राम करने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि प्रखंड परिसर स्थित सभी जर्जर भवन के नव निर्माण की बात तो हुयी है। इसके लिए निविदा आदि की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है। लेकिन विश्वस्त सूत्र बतलाते हैं की नये भवन में बैरक और सुरक्षा गार्ड के लिए कोई अलग से प्रावधान नहीं है। भवन की जर्जर हालत और शौचालय न रहने पर पूछे जाने पर अंचलाधिकारी ऋतिका कृष्णा ने बताया कि इस संदर्भ में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। नये भवन निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। निकट भविष्य में शीघ्र ही उक्त समस्या का निदान निकल आएगा। 18 अप्रैल, जेहाना- 19 फोटो- कैप्सन- कुर्था स्थित जर्जर पुलिस बैरक में ड्यूटी करते जवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।