शिविर में आये किसानों के आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन करें
अरवल, निज प्रतिनिधि।अनावश्यक रूप से किसी किसान को लौटाया ना जाये। इसी दौरान खभैनी निवासी अमित कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि मो नसीम् राजस्व कर्मचारी एवं रामप्रवेश सिंह के...

अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा बुधवार को जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खभैनी में किसानों के निबंधन शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि शिविर में आये सभी किसानों का यथासंभव त्त्वरित गति से निष्पादन करें। अनावश्यक रूप से किसी किसान को लौटाया ना जाये। इसी दौरान खभैनी निवासी अमित कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि मो नसीम् राजस्व कर्मचारी एवं रामप्रवेश सिंह के द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर अवैध वसूली की गई है एवं दाखिल खारिज भी नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी अरवल को गहनता से जांच किये जाने के लिए निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि आरोप सत्य पाये जाते हैं तो संबंधित कर्मी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।