दौड़ में बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी रही अव्वल
जहानाबाद, नगर संवाददाता।इस प्रतियोगिता में अंडर 15 बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी ने प्रथम, आरुषि ने द्वितीय और शोभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही ओपन बालिका वर्ग में मेंहदी कुमारी प्रथम, श्रृष्टि...

जहानाबाद, नगर संवाददाता। क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार बबलू की अध्यक्षता में हनुमान जन्मोत्सव सह क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस पंडुई खेल मैदान में मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव सह क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस पर एक दौड़ हनुमान जी के नाम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 15 बालिका वर्ग में नंदनी कुमारी ने प्रथम, आरुषि ने द्वितीय और शोभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही ओपन बालिका वर्ग में मेंहदी कुमारी प्रथम, श्रृष्टि कुमारी द्वितीय और मुस्कान कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 बालक वर्ग में गौरव कुमार ने प्रथम, पीयूष कुमार ने द्वितीय और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन बालक वर्ग में धर्मेंद्र कुमार ने प्रथम, अमित कुमार ने द्वितीय और विवेक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागी को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त मौके पर क्रीड़ा भारती जिला उपाध्यक्ष जयराम शर्मा, रणजीत सिंह राजपूत, प्रकाश कुमार, अंकुर कुमार, अविनाश कुमार, प्रभात रंजन, रूपेश कुमार, मनीष, नीतीश, राज, कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।