Mobile Theft at Jehanabad Railway Station Bank Employee Loses Important Files ट्रेन में बैठने के क्रम में उचक्के ने बैंक कर्मी का कीमती मोबाइल झपटा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMobile Theft at Jehanabad Railway Station Bank Employee Loses Important Files

ट्रेन में बैठने के क्रम में उचक्के ने बैंक कर्मी का कीमती मोबाइल झपटा

जहानाबाद, निज संवाददाता पंजाब नेशनल बैंक काको में कार्यरत सौरभ कुमार ने बताया कि वे गया में बैंक के द्वारा आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन में बैठने के क्रम में उचक्के ने बैंक कर्मी का कीमती मोबाइल झपटा

जहानाबाद, निज संवाददाता रेलवे स्टेशन पर सक्रिय उचक्कों ने शुक्रवार को ट्रेन पर सवार होने के क्रम में एक बैंक कर्मी का मोबाइल झपट लिया। पंजाब नेशनल बैंक काको में कार्यरत सौरभ कुमार ने बताया कि वे गया में बैंक के द्वारा आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। इसी क्रम में जहानानाबाद सटेशन पर यह घटना घटी।जिसकी वजह से वे मीटिंग में भी शामिल नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि चोरी गया मोबाइल न सिर्फ काफ़ी महंगा था, बल्कि उसमें बैंक के कई अहम और संवेदनशील फाइलें भी सेव थीं। इस बात की जानकारी मिलते ही सौरभ कुमार ने तत्काल रेलवे थाना जहानाबाद में आवेदन देकर मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।