NDRF Bihar Conducts Mock Drill and Disaster Management Training at Engineering College हृदय रोगियों को सीपीआर देकर बचाई जा सकती है जान, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNDRF Bihar Conducts Mock Drill and Disaster Management Training at Engineering College

हृदय रोगियों को सीपीआर देकर बचाई जा सकती है जान

मेहंदीया, एक संवाददाताउन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आपदा प्रबंधन के प्रति सजगता और व्यवहारिक प्रशिक्षण आज के समय की अत्यंत आवश्यकता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
हृदय रोगियों को सीपीआर देकर बचाई जा सकती है जान

मेहंदीया, एक संवाददाता राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में एनडीआरएफ बिहटा टीम द्वारा मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने की। उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आपदा प्रबंधन के प्रति सजगता और व्यवहारिक प्रशिक्षण आज के समय की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के जीवन में उपयोगी सिद्ध होगा। टीम ने भूकंप, आग, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में अपनाए जाने वाले बचाव एवं राहत उपायों का लाइव प्रदर्शन किया। इसके साथ ही छात्रों को रक्तस्राव रोकने की तकनीक, हृदय पुनर्जीवन प्रक्रिया और साँप काटने की स्थिति में प्राथमिक उपचार एवं रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के इन हिस्सों ने छात्रों को वास्तविक जीवन की आपात स्थितियों से निपटने हेतु व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उपनिरीक्षक कबी रंजन शर्मा एवं उपनिरीक्षक नृपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। दोनों अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आपदा के समय मानसिक दृढ़ता, तत्परता और सही तकनीक अपनाने का महत्व समझाया। फोटो- 25 अप्रैल अरवल- 06 कैप्शन- अरवल के महेंदिया स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का लोगों को जागरूक करते एनडीआरएफ बिहटा की टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।