Nine-Day Shrimad Bhagwat Week Yagya Celebrated in Ghosi Market श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNine-Day Shrimad Bhagwat Week Yagya Celebrated in Ghosi Market

श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

घोसी, निज संवाददाता। जलभरी के बाद श्रद्धालु पुण: पैदल मार्च करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। इस संदर्भ में यज्ञ आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राम इकबाल केवट ने बताया कि सोमवार को जलभरी के साथ यज्ञ शुरू हुआ है जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 24 March 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के घोसी बाजार स्थित बाजार परिसर के पीछे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस मौके सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पीला सोमवार के सुबह 9 बजे पीले वस्त्र धारण कर जय कृष्ण एवं जय श्री राम के नारा लगाते हुए पैदल मार्च करते हुए शर्मा गांव के पास फल्गु नदी तट पहुंचे जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ चल भरी का कार्य वृंदावन से आई साध्वी देवी संध्या जी के द्वारा संपन्न कराया गया। जलभरी के बाद श्रद्धालु पुण: पैदल मार्च करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। इस संदर्भ में यज्ञ आयोजन कमेटी के अध्यक्ष राम इकबाल केवट ने बताया कि सोमवार को जलभरी के साथ यज्ञ शुरू हुआ है जो आगामी 2 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि दिन में पूजा पाठ एवं रात्रि में साध्वी के मुखारविंद से प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ को लेकर पूरे बाजार परिसर में भक्ति का माहौल कायम है। उसको लेकर काफी दूर दराज से श्रद्धालुओं का यज्ञ में पहुंचने की संभावना है। त्याग में ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने के असर को देखते हुए यज्ञ मंडप में बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं साथ ही लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। फोटो- 24 मार्च जेहाना- 04 कैप्शन- घोसी बाजार में भागवत सप्ताह के मौके पर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।