धरमपुर से पुलिस ने लड़की के साथ अपहरण के आरोपित को किया गिरफ्तार
काको ,निज संवाददाताभेलावर पुलिस ने धरमपुर गांव से एक लड़की के अपहरण के मामले में नामजद आरोपित मिन्टू कुमार को कथित अपहृता के साथ गिरफ्तार किया है।

काको ,निज संवाददाता भेलावर पुलिस ने धरमपुर गांव से एक लड़की के अपहरण के मामले में नामजद आरोपित मिन्टू कुमार को कथित अपहृता के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक भी धरमपुर गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है। भेलावर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 3 अप्रैल को धरमपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में युवक पर शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें अपहृत युवती एंव आरोपित युवक का मोबाइल लोकेशन धरमपुर गांव में पाया गया। इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धरमपुर गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।