टेक होम राशन वितरण के संबंध में दी जानकारी
करपी, निज संवाददाता। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा वर्मा ने सभी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि निदेशालय के आदेशानुसार अप्रैल माह से टेक होम राशन का वितरण एफआरएस के माध्यम से किया जाना है।

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेक्टर संख्या 2, 4 तथा 7 की सेविकाएं उपस्थित हुई। कुल 75 सेविकाओं को एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन वितरण करने के संबंध में जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा वर्मा ने सभी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि निदेशालय के आदेशानुसार अप्रैल माह से टेक होम राशन का वितरण एफआरएस के माध्यम से किया जाना है। इसीलिए सभी सेविकाओं को एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन का वितरण कैसे करें इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी सेविकाएं बाल विकास परियोजना निदेशालय के आदेशानुसार केंद्र का संचालन करें। प्रखंड समन्वयक रंजीत कुमार ने विस्तार से एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन वितरण की जानकारी दी। इन्होंने सभी सेविकाओं को विस्तार से बताया कि मोबाइल के माध्यम से एफआरएस प्रयोग करते हुए कैसे टेक होम राशन का वितरण करें। अप्रैल माह से सिर्फ इसी विधि से टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा। इन्होंने वृद्धि निगरानी वजन, अन्नप्राशन, गोदभराई समेत सभी गतिविधियों को मोबाइल के माध्यम से करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, अनीता चौधरी तथा रूणा कुमारी उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।