Vigilance Action Shakes Ratni Block Office Bribery Scandal Uncovered विजिलेंस की कार्रवाई के बाद दूसरे दिन रतनी प्रखंड मुख्यालय पर छाया रहा सन्नाटा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsVigilance Action Shakes Ratni Block Office Bribery Scandal Uncovered

विजिलेंस की कार्रवाई के बाद दूसरे दिन रतनी प्रखंड मुख्यालय पर छाया रहा सन्नाटा

फॉलो अपमालूम हो की पंचम वित्त की राशि से पोखमा से बागेश्वरी स्थान तक फेवर ब्लॉक एवं ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया था जिसमें राशि भुगतान में प्रखंड प्रमुख एवं संबंधित कर्मी के द्वारा आनाकानी की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 21 March 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
विजिलेंस की कार्रवाई के बाद दूसरे दिन रतनी प्रखंड मुख्यालय पर छाया रहा सन्नाटा

फॉलो अप रतनी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय सहित अन्य विभिन्न कार्यालय में विजिलेंस की कार्रवाई के दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा । मालूम हो की पंचम वित्त की राशि से पोखमा से बागेश्वरी स्थान तक फेवर ब्लॉक एवं ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया था जिसमें राशि भुगतान में प्रखंड प्रमुख एवं संबंधित कर्मी के द्वारा आनाकानी की जा रही थी। इस दौरान 80 हजार रुपए में बकाए राशि भुगतान करने का मामला तय हुआ। मोटी राशि मांग किए जाने के बाद संवेदक प्रमोद कुमार उर्फ नंद शर्मा ने इंटेलिजेंस ब्यूरो का सहारा लिया और आखिरकार घुस की राशि के साथ नाजिर दिनेश कुमार प्रभाकर एवं प्रखंड प्रमुख अशर्फी खातून के पति मोहम्मद बबन विजिलेंस के हत्थे चढ़ा गया। निगरानी की कार्रवाई के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय में सनाटा पसरा रहा। प्रखंड कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मी एवं स्थापना कर्मी नीरज कुमार उपस्थित दिखे एवं अन्य कर्मी गायब रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में भी ताला बंद रहा। हालांकि जहानाबाद के बीडीओ ही रतनी प्रखंड के प्रभार में हैं। जिसके कारण सप्ताह में दो दिन ही कार्यालय में आते हैं। चौक चौराहों पर विजिलेंस की कार्रवाई की चर्चा होते रही। सभी के जुबान पर एक बात थी घूस लेते पकड़े गए नाजिर और प्रखंड प्रमुख के पति के बारे में है। कुछ लोग कह रहे थे जो हुआ वह अच्छा हुआ। एक बार अन्य कार्यालय में भी कार्रवाई की जरूरत है जिस तरह से संबंधित कार्यालय के कर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।